दो दशक के बाद भी नहीं सुधर सकी बिहार में अगिनशमन व्यवस्था

Like this content? Keep in touch through Facebook

fire briged vehicleमार्च आते आते ही हवा और झक्कर कि शुरूआत हो जाती है शहर हो या गाँव आगजनी कि घटनाएं बढ़ जाती है। अगर आग लगती है तो अन्य प्रदेशों में फायर बि्रगेड को याद किया जाता है। लेकिन बिहार में लोग भगवान को याद करते हैं।क्योंकि बिहार में अगिनशमन विभाग खुद भगवान भरोसे चलती है। विभाग के पास  यूं तो गाडि़या बहुत हि कम है और जो है भी तो चालक के लाले हैं पानी भरने की सुविधा भी भगवान भरोसे ही है। कर्इ अवसरों पर तो खुद जिला अगिनशमन पदाधिकारी को ही गाड़ी चला कर ले जाना पड़ता है।

केन्द्रो में मात्र एक फोन है अगर कहीं खराब हुर्इ तो भगवान ही मालिक है, ग्रीह रक्षकों की सहायता से गाडि़यो का परीचालन कराया जाता है विभाग में अगिक (फायर मैन) की भी काफी कमी है स्थानिय स्तर पर जिलों में न तेल भरने कि व्यवस्था है न ही गाड़ी में खराबी आने पर ठीक कराने का ऐसे में आपदा से लड़ने को हमेशा तैयार रहने वाला विभाग खुद बदहाल है।

आग लगने कि सूचना के बाद विभाग द्वारा चालक और पानी भरने कि व्यवस्था की जाती है ऐसे में शहरों में तो कभी कभार थोड़ी देर में फायर बि्रगेड की गाड़ी पहूँच भी जाती है। लेकिन सुदूर देहात या दूर दराज के गांवो में आग लगने के बाद घटनास्थल पर गाड़ी के पहूँचने से पहले सब कुछ जल कर खाक हो जाता है।
ऐसे में सरकार कि नजर इस विभाग पर क्यों नहीं पड़ रही क्यों हार्इटेक युग में भी लोगों को विभागीय सुविधा का लाभ ठीक ढंग से नहीं मिल पा रहा यह खुद अपने आप में एक उलझी हुर्इ पहेली बनेर रह गर्इ है। जो इस सुसाशन की सरकार में झुलझती हुर्इ नजर नहीं आ रही है।