केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा दिया है। केंद्र ने दिल्ली प्रशासनीक अथीनस्थ सेवा (डीएएसएस) में कार्यरत सभी कर्मियों की वेतन वृद्धि के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अनिंदो मजूमदार ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीएएसएस में वेतन वृद्धि के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। इस फैसले के अनुसार डीएएसएस और स्टेनो कैडर दोनों को ही लाभ मिलेगा।

मजूमदार ने ये भी बताया कि डीएएसएस ग्रेड दो और स्टेनो ग्रेड दो का बेसिक वेतन 5000-8000 को बढ़ा कर 5500-9000 कर दिया गया है। ये वृद्धि आंशिक रुप से 1 जनवरी 1996 से प्रभावी होगा, जबकि 12 दिसंबर 2006 से इसे वास्तिवक रूप में प्रभावी कर दिया जाएगा।