एयर एशिया विमान हादसा : विमान का ब्लैaक बॉक्सश मिला

Like this content? Keep in touch through Facebook

एयर एशिया के विमान क्यूजेड 8501 के दुर्घटनाग्रस्त होने के ठीक दो सप्ताह बाद खोजी दल को बड़ी कामयाबी मिली। आज खोजी दल को जावा सागर में इस विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया। इसके मिलने के बाद अब इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता चल सकेगा।

समुद्री परिवहन महानिदेशालय के समन्वयक टोनी बुदियोनो ने कहा कि इंडोनेशिया के नौसैनिक जहाज केएन जदायत के नौसैनिक गोताखोरों को 30 से 32 मीटर की गहराई में ब्लैक बॉक्स मिला। उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स अभी मलबे के टुकड़ों के बीच फंसा हुआ है जिससे गोताखोरों को उसे निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार सुबह ब्लैक बॉक्स को बाहर निकाला जाएगा।

बुदियोनो ने कहा कि खोजी दल मलबे के उन हिस्सों को हिला-डुलाकर ब्लैक बॉक्स बाहर निकालने की कोशिश करेंगे जहां वह अभी फंसा हुआ है और अगर यह तरीका नाकाम रहता है तो विमान के पिछले हिस्से को उठाने में इस्तेमाल की गई ‘बैलून विधि’ प्रयोग में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स निकालने की कोशिशों के तहत घटनास्थल पर उपकरण की जगह पर एक तैरने वाला चिह्न लगाया गया है।