ब्राजील के अस्पताल में आग, 11 लोगों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

रियो डी जिनेरियो : ब्राजील के रियो डी जिनेरियो शहर के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और अस्पताल कर्मचारियों को मरीजों को बिस्तर तथा व्हीलचेयर्स पर बाहर सड़कों पर लाना पड़ा। मृतकों में से कई बुजुर्ग हैं।

दमकल विभाग ने बताया कि बेडिम अस्पताल में रातभर आग बुझाने में जुटे रहे 4 दमकल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और करीब 90 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजा गया है। यह घटना गुरुवार रात की है। आग से बचने के लिए लोगों ने चादरों से एक रस्सी बनाई और बाहर निकलने की कोशिश की।

इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन की निदेशक गैब्रिएला ग्रेस ने बताया कि ज्यादातर पीड़ितों की दम घुटने से मौत हुई, क्योंकि वार्डों में धुआं भर गया था। आग लगने के कारण जीवनरक्षक प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया था, उससे भी कुछ लोगों की मौत हुई।

पुलिस की एक प्रवक्ता कैमिला डोनेटो ने बताया कि दमकलकर्मियों ने शुक्रवार सुबह अस्पताल में पुलिसकर्मियों के जाने के लिए रास्ता बनाया। वे मामले की जांच कर रहे हैं।