नोटबंदी के बाद PM मोदी ने पहली बार दी ये बड़ी खुशखबरी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद पहली बड़ी खुशखबरी दी है। आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बैंक ब्याज दरों में कटौती करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का निर्णय किसी को परेशान करने के लिए नहीं, युवाओं के लिए अच्छे भविष्य का निर्माण करने के लिए लिया है। मध्यम वर्ग कालाधन नहीं रखता,कुछ लोगों के कालेधन से देश बर्बाद हो रहा है, जिनके पैसे चिटफंड में लगे हैं वो सवाल कर रहे हैं।

देश को काले धन और भ्रष्टाचार से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है, इसके लिए आप लोग जो त्याग कर रहे हैं वो व्यर्थ नहीं जाएगा। नोटबंदी से कुछ लोगों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी सारी जिंदगी ही तबाह हो जाएगी। मोदी ने कहा, ’10 तारीख को बैंकों ने काम शुरू किया, अभी 20 तारीख हुई है और 5 लाख करोड़ से भी ज्यादा रकम बैंकों में जमा हो गई है।’

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कानपुर की रेल दुर्घटना से दुखी होकर स्वागत नहीं करवाया। मोदी आज 3 साल बाद रविवार को आगरा में जनता के बीच पहुंचे। यहां उन्होंाने ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ और मथुरा-पलवल चौथी रेल लाइन का शि‍लान्या स किया।