ATM से पैसे निकाले की आस में बैठे लोगों के लिए आई यह बुरी खबर…

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : लोगों को बैंकों में 2000 रुपये के नये नोट मिलने शुरू हो गए हैं। लेकिन अगले कुछ दिनों तक ATM से 500 और 2000 रुपये के नए नोट नहीं मिलेंगे। यानी ATM से 500 और 2000 के नए नोट के लिए आपको और इंतजार करना होगा।

बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 500 और 2000 के नोट सिर्फ बैंक काउंटर के लिए ही जारी किए हैं। RBI तमाम बैंकों को कैश काउंटर के लिए नए नोटों सप्लाई करने के बाद ATM के लिए नए नोट जारी करेगा।

8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट पर बैन के बाद बुधवार को देशभर में ATM बंद रहा। आज कई जगहों पर ATM ने काम करना शुरू कर दिया। पैसे निकालने के लिए इन ATM पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। वहीं आज सुबह से ही देशभर में तमाम जगहों पर बैंकों में पैसा जमा करवाने वाले और 500-1000 के नोट को बदलवाने वालों की भीड़ लग गई। लोगों की भीड़ को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक बैंक 6 और 8 बजे शाम तक खुले रहेंगे। वहीं लोगों की सहुलियत के लिए इसबार शनिवार और रविवार को भी देशभर में बैंक खुले रहेंगें।