ईद मना रहे तालिबान और अफगान फोर्स पर अटैक, 17 की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के नानगरहर में कार में धमाका हुआ है, जिसमें 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। अफगानिस्तान के नानगरहर में तालिबान और सेना के जवान एक साथ ईद मना रहे थे, तभी वहां एक अटैक हुआ है।

इस अटैक में दर्जनों लोग घालय भी बताए जा रहे हैं। ईद को देखते हुए तालिबान ने अफगानिस्तान में सीजफायर की घोषणा की थी, जिसके बाद वे राजधानी काबुल और कई शहरों में बगैर हथियार के प्रवेश किया था।

अफगानिस्तान में तालिबान ने पहली बार ईद को देखते हुए सीजफायर की घोषणा की थी, जिसके बाद वे शनिवार को सेना और लोगों के साथ मिलकर ईद मना रहे थे। तालिबान के आतंकियों ने बिना हथियार लिए अफगानिस्तान के कई शहरों में प्रवेश किया और ईद के मौके पर वे सेना से गले लगे और सेल्फी भी ली।

तालिबान द्वारा सीजफायर की घोषणा के बाद भी अफगानिस्तान के कई हिस्सों में रॉकेट और ग्रेनेड से अटैक किया गया। नानगरहर गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि गाजी तोरखान-जलालाबाद के मैन रोड़ अमिनुल्लाह खान पर अटैक हुआ है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।