भूकंप के प्रभाव से बचाओ के उपाए

Like this content? Keep in touch through Facebook

रविवार शाम उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्से तेज झटके में हिल गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान सीमा के पास हिंदुकुश पर्वतमाला में था। पाकिस्तान में भूकंप के वजह से काराकोरम पर्वतीय इलाके में भूस्खलन से दो लोगों की मौत की खबर है।

कैसे करे भूकंप से खुद कि सुरक्षा :-
भूकंप आने पर ऐसा महसूस होता है कि कोई हमें हिला रहा है। अगर इसकी तीव्रता कम हो तो ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं चलेगा, लेकिन अगर यह छह या सात तक की तीव्रता का हुआ तो सबको इसके झटके महसूस होते हैं। इस दौरान भूकंप में खुद कि सुरक्षा करने के लिए दिए गये बातों का ध्यान रखें-
1. जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हों, वैसे ही आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जाएं और कस कर पकड़ लें।
2. जब तक झटके जारी रहें, तब तक एक ही जगह बैठे रहें। या जब तक आप सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित ढंग से बाहर निकल सकते हैं।
3. बड़ी अलमारियों से दूर रहें, यदि वो आपके ऊपर गिर गई तो आप चोटिल हो सकते हैं।

4. यदि आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो खिड़की से दूर रहें।
5. यदि आप बिस्तइर पर हैं तो वहीं रहें और उसे कसकर पकड़ लें। अपने सिर पर तकिया रख लें।
6. यदि आप बाहर हैं तो किसी खाली स्थावन पर चले जाएं, यानी बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों से दूर रहें।
7. यदि आप उस समय कार चला रहे हैं तो कार धीमी करें और एक खाली स्थांन पर ले जाकर पार्क कर दें। तब तक कार में बैठे रहें, जबतक झटके खत्मी नहीं हो जाएं।
8. अगर आप बाहर, सड़क पर या बाजार में हो तो पास में मैदान या खुली जगह में पहुंच जाएं।
9. ऊंची बिल्डिंगों के करीब न रहें और उनसे दूर चले जाएं।
10. अगर आप कहीं अंदर फंस गए हैं तो दौड़ें नहीं, इससे और तेज झटके लग सकते हैं।
11. पेड़ों से और बिजली के तारों से दूर रहने की कोशिश करें।