पुत्तिंगल मंदिर में आग से 108 श्रद्धालुओं की मौत, 350 से ज्यादा लोग घायल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नवरात्र के दौरान बीती रात केरल के पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय पुलिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। हादसे में 350 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी आशंका है। भारतीय वायुसेना भी बचाव और राहत में जुट गई है। Mi17 समेत एयरफोर्स के चार हेलिकॉप्टर इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी हालात का जायजा लेने के लिए रवि‍वार को कोल्लम पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी हालात का जायजा लेने के लिए केरल पहुंचे। अपने साथ बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम लेकर गए पीएम मोदी ने घटनास्थल के बाद अस्पताल जाकर आहत परिजनों और इलाजरत घायलों को दिलासा दिया। उनके साथ सीएम ओमन चांडी भी मौजूद थे। इस मौके पर मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे का भी ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखदायी है और गंभीर घायलों के कहीं भी इलाज करवाने में केंद्र मदद करेगा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने NDRF के महानिदेशक ओपी सिंह को कोल्ल्म में एनडीआरएफ की टीम भेजने के लिए कहा है। ओपी सिंह ने कोल्लम के कलेक्टर से बात की है। एनडीआरएफ के 200 जवानों को चेन्नई में स्टैंडबाई पर रखा गया है।

हादसा केरल के कोल्लम के पारावुर में स्थित पुत्तिंगल मंदिर का है। जहां आतिशबाजी के दौरान भीषण आग लग गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मंदिर प्रशासन के ख‍िलाफ केस दर्ज किया है।

मंदिर में शुक्रवार देर रात 11.45 बजे आतिशबाजी शुरू हुई थी और यह सुबह 4 बजे तक चली। खबरों के मुताबिक मंदिर के पंडाल में करीब 3.30 बजे आग लगी। इसके काफी देर तक किसी को आग की खबर तक नहीं लगी। लोगों को यह आतिशबाजी का धुआं लग रहा था और इसीलिए आग ने इतना भीषण रूप ले लिया। इस हादसे में देवास्वोम बोर्ड बिल्डिंग पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

आपको बता दें कि यह हादसा आतिशबाजी की वजह से हुआ है। पुत्तिंगल देवी के मंदिर में बड़े स्तर पर आतिशबाजी करना आम बात है। खासतौर पर नए साल के अवसर पर। 14 अप्रैल को मलयालम नववर्ष शुरू होने जा रहा है। इसलिए यहां आतिशबाजी की जा रही थी।
राष्ट्रपति ने भी जताया शोक
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केरल के मंदिर में लगी भीषण आग के कारण हुई लोगों की मौत पर संवेदनाएं जाहिर की हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘केरल के मंदिर में लगी आग में जानें चली जाने पर भारी मन से शोक व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से अपील करता हूं कि वे शोकाकुल परिवारों को सभी मदद और घायलों को चिकित्सीय मदद उपलब्ध करवाएं।

मुख्यमंत्री ने दिए न्यायिक जांच के आदेश
केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद इस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए। उन्होंने पीड़‍ितों को मुआवजा देने से पहले चीफ सेक्रेटी को चुनाव आयोग की इजाजत देने के लिए कहा है। राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू होने के चलते सरकार चुनाव आयोग से इजाजत लिए बगैर किसी तरह के मुआवजे का ऐलान नहीं कर सकती।