जानिए, एजुकेशन डिपार्टमेंट की बैठक में योगी आदित्‍य नाथ को मंत्रियों ने दी ये अजीबो गरीब सलाह

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : यूपी में बीजेपी की सरकार बनने से लेकर अब तक CM योगी आदित्यनाथ अपने फैसलों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री हर विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को लेकर भी सीएम योगी समीक्षा कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि आम जनता को हर हाल में योजनाओं का लाभ मिले। इसी तरह बीते दिनों उन्होंने बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के साथ मीटिंग की। मीटिंग में इस बात पर जोर दिया गया कि 100 दिनों में विभाग कैसे काम करेगा। साथ ही स्कूली बच्चों का यूनिफॉर्म कलर क्या हो इस पर भी राय मांगी गई। इस बीच मंत्रियों ने बड़ा अजीबो-गरीब बयान दिया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूनिफॉर्म कलर केसरिया होनी चाहिए। वहीं एक दूसरे मंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म कलर भाजपा के प्रतीक (कमल) के तर्ज पर होनी चाहिए। मंत्रियों की सलाह सुनकर योगी कुछ देर तक चुप रहे, इसके बाद उन्होंने अफसरों से पूछा- कैसा होना चाहिए कलर? इसके बाद डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को कई राज्यों के स्कूल यूनिफॉर्म के सैंपल्स दिखाए। सैम्पल में नवोदय और सेंट्रल स्कूल को भी शामिल किया गया था।

CM ने सभी सैम्पल को ध्यान से देखा। हालांकि, वहां मौजूद किसी भी अफसर ने साफतौर पर सीएम से ये नहीं कहा कि किस राज्य की ड्रेस का कलर बेहतर है। बैठक के अंत में योगी ने कहा, ”बच्चों को जो ड्रेस कलर पसंद आएगा हम वही लगाएंगे।”

उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द ही अगली रिव्यू मीटिंग में यूनिफॉर्म पर डिसीजन ले लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अगली मीटिंग में सीएम योगी ही यूनिफॉर्म पर आखिरी डिसीजन लेंगे।