वर्ल्ड कप 2015 : टीम इंडिया ने UAE को नौ विकेट से हराया

Like this content? Keep in touch through Facebook

भारत ने वर्ल्ड कप ग्रुप बी के अपने तीसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन की फिरकी और फिर रोहित शर्मा के अर्द्धशतक की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। पूल की अंक तालिका में भारत तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर शीर्ष पर है।

भारतीयों ने 103 के आसान-से विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन के रूप में पहला विकेट जल्दी ही गिरा दिया था, लेकिन उसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तथा विराट कोहली ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया, और 18.5 ओवर में ज़रूरी रन बना लिए। रोहित शर्मा ने 55 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए, जबकि विराट ने 41 गेंदों में पांच चौकों की सहायता से 33 रन बनाए। आउट होने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन मोहम्मद नवीद की गेंद पर रोहन मुस्तफा के हाथों लपके गए थे, और उससे पहले उन्होंने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 14 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले, टीम इंडिया ने कमज़ोर प्रतिद्वंद्वियों यूएई को अपने गेंदबाजों की मदद से सिर्फ 31.3 ओवर में 102 रन पर समेट दिया। मैच का टॉस UAE ने जीता था और कप्तान मो. तौकीर ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लेने में कोई देरी नहीं की थी।

टॉस के बाद धोनी ने माना कि अगर वो टॉस जीतते तो वो भी पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करते। इस मैच के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। घायल मोहम्मभद शमी इस मैच में नहीं खेल रहे। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को मौक़ा मिला है।

अश्विन ने यूएई के कृष्णाचंद्रन कराते, खुर्रम खान, स्वपनिल पाटिल और मोहम्मद नवीद को आउट किया। इसके साथ ही वो विश्व कप क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए जबकि उनका ये प्रदर्शन स्पिनरों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर दर्ज हुआ। विश्व कप में स्पिनरों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सूची में शीर्ष स्थान पर युवराज सिंह (5 विकेट आयरलैंड के खिलाफ, 2011) जबकि दूसरे नंबर पर भी युवराज सिंह का प्रदर्शन है (4 विकेट, 1.33 का इकॉनमी रेट, नामीबिया के खिलाफ, 2003) वहीं, तीसरे नंबर पर अश्विन का नाम है जिन्होंने आज यूएई के खिलाफ 2.50 के इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट झटके।

दुनिया की सबसे तेज मानी जानी वाली वाका की पिच पर स्पिनरों का प्रदर्शन आम बात नहीं मानी जाती। 1991 के बाद से पहली बार किसी भारतीय स्पिनर ने वाका के मैदान पर इतना शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। इससे पहले 1991 में पूर्व दिग्गज व मौजूदा टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने 15 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

फिलहाल भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। उसने अपने पहले मैच में पाकिस्तान और फिर दूसरे मैच में द. अफ्रीका को हराया है। दूसरी ओर, अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रहा यूएई अपने शुरुआती दोनों मैच जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ गंवा चुका है।