अब डी एन ए के जरिये महिलाओं का होगा वेट कम

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

 

 

 

slimकानपुर। अब महिलाओं को अपना वेट कम करने के लिए ना तो नए नए नुस्खे अपनाने होंगे, और ना ही सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ेगा। बल्कि अब उनकी जीन यानी डी एन ए के जरिये उनका वेट कम किया जाएगा, और ये होगा वेलनेस के क्षेत्र की मुख्य कम्पनी वी एल सी सी की मदद से, शुक्रवार को वी एल सी सी ने लांच किया एशिया का पहला बॉडी शेपिंग प्रोग्राम डी एन ए फिट. बस इसके लिए महिलाओं को 3500 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे।

आज एक तरफ जहां युवतियाँ अपने आपको करिश्मा कपूरए, सुष्मिता सेन या फिर कटरीना कैफ दिखना चाहती है, वही शादी शुदा महिलाए भी अपने फिगर को जीरो करने की जुगत में लगी रहती है, एसे में कईबार महिलाए उल्टे सीधे तरीके इस्तेमाल कर अपने सेहत की दुश्मन बन जाती है, और कई बिमारिओ की शिकार हो जाती है, ये कहना है कानपुर वी एल सी सी की सेंटर हेड सीमा मिश्रा का.

सीमा मिश्रा के मुताबिक़ अभी तक परम्परागत प्रोग्राम बी एम् आईए बी एम् आर, बी सी ए, कमर और कुल्हे के अनुपात जैसे इंडिकेटर पर केंद्रित रहता था, मगर अब वेट लास करने में डी एन ए फिट को वजन कम करने के लिए ख़ास तौर पर तैयार किया गया है, जो महिलाए डी एन ए फिट के लिहाज से इस्तेमाल किये जाने वाला आहार से वजन तेजी से कम होगा।

उधर वी एल सी सी की हेल्थ एंड केयर की एक्सपर्ट डॉ अमिता तिवारी के मुताबिक़ जो महिलाए डी एन ए फिट के जरिये अपना वेट कम करवाना चाहेंगीए उन महिलाओं का स्लाइवा ( थूक ) को लेकर उसको टेस्टिंग के लिए दिल्ली वी एल सी सी हेड सेंटर पर भेजा जाएगाए जहा से रिपोर्ट आने में एक हफ्ता का समय लगेगाए उसके बाद उस रिपोर्ट के मुताबिक़ आहार तय किया जाएगा।

हांलाकि इस पुरे प्रोसेस में करीब 15,000 तक रुपये लगेंगेए जिसमे 3500 डी एन ए फिट टेस्टिंग का चार्ज शामिल है, जेनेटिक अध्ययनों से अब जिन्स के अनुकूल आहार वजन प्रबंधन के लिहाज से दुसरे आहार के मुकाबले दो से तीन गुना ज्यादा प्रभावी होगा।