पीएम मोदी की रैली से राजनीति में कदम रखेंगे सौरव गांगुली? बीजेपी ने यह जवाब दिया

Like this content? Keep in touch through Facebook

कोलकता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें एक बार फिर से जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली 7 मार्च को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अब बीजेपी ने इन अटकलों पर जवाब दिया है।

दरअसल, बीजेपी के बंगाल चीफ दिलीप घोष से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में न तो बैठक में कोई चर्चा हुई है और न ही उन्हें इसकी कोई जानकारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड ग्राउंड में रैली करेंगे। इस बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरव गांगुली इस रैली में हिस्सा ले सकते हैं और इसी दौरान वह बीजेपी में भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इस बारे में सौरव गांगुली की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं मिली है।