जानिये, क्यों हारी टीम इंडिया, विराट कोहली ने बताया ये कारण

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम सपाट पिच पर रनों का पीछा करने में पिछड़ गई। यहां चल रहे क्रिकेट विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में भारत के पहली बार हार का स्वाद चखने पर प्रतिक्रिया देते हुए कोहली ने कहा कि विकेट सपाट था। हमें रन गति को तेज करना था, लेकिन उन्होंने (इंग्लैंड) ने शानदार गेंदबाजी की।

इसी के साथ इंग्लैंड इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल हो गया है। कोहली ने कहा कि अगर हम ठीक से बल्लेबाजी करते और गलत समय पर आउट नहीं होते तो परिणाम अलग हो सकता था।

कोहली ने कहा कि हमारे पास जीतने का बेहतर मौका था। हम अपने विकेट लगातार गंवाते रहे और इससे बड़े स्कोर का पीछा करने में मदद नहीं मिली। धोनी की बैटिंग को लेकर पूछे गए एक सवाल में कप्तान ने कहा कि उन्हें लगता है कि धोनी गेंद को सीमा पार पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

कोहली ने कहा कि गेंद कुछ रूक कर आ रही थी, इसलिए आखिर में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया था। हम अपना आकलन करेंगे और अगले मैच में सुधार करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि विपक्षी टीम कहीं बेहतर खेली।