पाकिस्तान ने भारत में भेजे धमकी भरे गुब्बारे

Like this content? Keep in touch through Facebook

चंडीगढ़: भारत द्वारा पाकिस्ताजन में किए गए सर्जिकल स्ट्रा इक के बाद बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत में गुब्बाeरे भेजे हैं जिसपर उर्दू में संदेश लिखा है- ‘बदला लेंगे’।

पंजाब की सीमा के आसपास विभिन्न क्षेत्रों में भारत के खिलाफ उर्दू संदेश के साथ करीब 3 दर्जन गुब्बारे देखे गए जिसे सीमा सुरक्षा बल ने जब्त कर लिया है। इन गुब्बारों से स्पष्ट संकेत मिलता है कि भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान किस कदर बौखलाया हुआ है।

संदेश के साथ गुब्बारे पंजाब के कई जिलों में मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश गुब्बारे फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर के चौकियों से बरामद हुए हैं। इससे पहले कई कबूतर भी मिले थे, जिनपर उर्दू में कोड और नंबर लिखे थे।

गुब्बारों के साथ पर्चे अटैच हैं जिनपर उर्दू में संदेश लिखा गया है। इन संदेशों में सुरक्षा बलों व भारतीय महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। कुछ संदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए बदला लेने की बात लिखी गई है।

फिरोजपुर के सहजेरा चौकी से प्राप्त एक नोट में लिखा है, ‘मोदी सुन ले, अयूबी की तलवार अभी हमारे पास है।

गौरतलब है कि ’ गणतंत्र दिवस के पहले जनवरी में भारतीय वायु सेना ने अमेरिका निर्मित हीलियम बैलून को राजस्थान से बरामद किया था जो पाकिस्तान से आया था।

जैसलमेर जिले में 25,000 फीट की उंचाई पर ‘हैप्पी बर्थडे’ मैसेज के साथ 3 मीटर व्यास वाले गुब्बारे को पाया गया था। उस वक्त सुरक्षा अधिकारियों ने अंदाजा लगाया था कि हो सकता है पाकिस्तानी इस तरीके से भारत की प्रतिक्रिया जांचने की कोशिश कर रहे होंगे।

सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि शनिवार को कुछ गुब्बारे 8-10 किमी की उंचाई पर देखे गए। इनमें से अधिकतर एक या दो इंच के व्यास वाले थे। बीएसएफ अधिकारी ने बताया,’हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं। चौकियों पर लगे सेंसर इस तरह की चीजों को आसानी से डिटेक्ट कर लेते हैं। यदि वे इस तरह की चीजों को इग्नोर करेंगे, तो यह काफी गंभीर विषय होगा क्योंकि गुब्बारों के साथ ऐसे संदेश थे।‘