जानिये, अब इन स्मार्टफोन्स में बंद हो जाएगा Whatsapp,कहीं आपके पास तो नहीं है यह फोन

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। Whatsapp के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक विंडोज फोन के लिए आखिरी अपडेट जून में पेश किया जाएगा। 1 जनवरी 2020 से विंडोज फोन में Whatsapp नहीं चलाया जा सकेगा।

Whatsapp हमेशा अपने पुराने फोन के लिए अपडेट बंद कर देता है। इससे पहले 1 जनवरी 2018 से कई फोन में Whatsapp सपोर्ट बंद कर दिया गया। इसमें नोकिया S40 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद थे।

Whatsapp के पुराने फोन में सपोर्ट बंद करने को लेकर कहना है कि कंपनी इन प्लेटफॉर्म्स के लिए नए फीचर्स डेवलप नहीं करती है, इसके कारण इसके कई फीचर्स अपने आप काम करना बंद कर देते हैं। 31 दिसंबर 2017 के बाद कंपनी ने ‘ब्लैकबेरी OS’, ‘ब्लैकबेरी 10’, ‘Windows Phone 8.0’ और बाकी पुराने प्लेटफार्म्स के लिए WhatsApp ने काम करना बंद कर दिया था।

Whatsapp के मुताबिक जब वह आने वाले 7 साल पर फोकस करता है, तो उसका ध्यान उन मोबाइल फोन्स पर होता है, जिसे अधिक से अधिक लोग प्रयोग कर रहे हों तो ऐसे में अगर आपके पास भी Windows फोन है तो Whatsapp चलाने के लिए आपको 31 दिसंबर 2019 से पहले नया स्मार्ट फोन खरीदना पड़ेगा।

पिछले वर्ष WhatsApp ने कहा था कि एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर भी 1 फरवरी, 2020 के बाद WhatsApp नहीं चलेगा, लेकिन एंड्राइड को लेकर उसका कोई बयान सामने नहीं आया है।