त्योहारी सीजन में पश्चिम रेलवे चलाएगा 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई : पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने कहा है कि दशहरा और दीपावली त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी, जो 156 फेरे लगाएंगी।

पश्चिमी रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों में से 5 जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, 2-2 जोड़ी इंदौर और उधना से वहीं 1-1 जोड़ी ट्रेन ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी।

सभी रेलगाड़ियां विशेष रेलगाड़ियों के तौर पर चलाई जाएंगी और उनका विशेष किराया होगा। ये रेलगाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित होंगी और इनके लिए बुकिंग 17 से 22 अक्टूबर के बीच प्रारंभ हो जाएगी।