जानिये, ईद पर बंगाल में 4 दिन की छुटी से सम्बंधित वायरल हो रहे लेटर का सच

Like this content? Keep in touch through Facebook

कोलकाता : ईद के त्योहार से पहले पश्चिम बंगाल में एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि ईद-उल-फितर के लिए सरकार की ओर से चार दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। जो कि बिल्कुल गलत खबर है।

अब इसी को लेकर कोलकाता पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को चेताया। कोलकाता पुलिस ने ट्वीट किया कि सोशल मीडिया पर ये एक गलत खबर फैलाई जा रही है, जो कि पूरी तरह से निराधार है। इसके पीछे जो भी उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें चिट्ठी में लिखा गया है कि 12 जून से 15 जून के बीच कभी भी ईद हो सकती है, इसको देखते हुए राज्य के गवर्नर ने 12-15 जून की छुट्टी का ऐलान किया है। इसके अलावा 16 जून को पहले से ही छुट्टी निर्धारित है। इसके आगे चिट्ठी में कहा गया है कि इस दौरान राज्य के सभी विभागों के दफ्तर बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि रमजान खत्म होने को ही है, अभी अलविदा जुम्मा भी मनाया गया था। बताया जा रहा है कि ईद आने वाले शुक्रवार या फिर शनिवार को हो सकती है।