यू. एस. बी.(USB) तकनीक

Like this content? Keep in touch through Facebook

usbtechयू एस बी आज एक बहुत ही तेजी से बढती हुई तकनीक है जो की विभिन्न उपकरणों को एक दुसरे से जोड़ने के कम आती है| आपने इसका नाम अवश्य ही कहीं न कहीं सुना होगा | यू एस बी तकनीक का आविष्कार कंप्यूटर के दुनिया में एक क्रांति की तरह है जिसके कई लाभ हैं|

यू एस बी का पूरा नाम है यूनिवर्सल सीरियल बस और इसका अविष्कार एक भारत मूल के कंप्यूटर इंजिनियर ने इंटेल नाम की एक बहुत ही प्रख्यात कंपनी में किया था |

यू एस बी सबसे पहले पर्सनल कंप्यूटर के लिए किया गया था| कंप्यूटर में इसका विभिन्न उपकरणों को जोड़ने के लिए करते हैं जैसे माउस, कीबोर्ड, कैमरा, प्रिंटर, मोनिटर, पेन ड्राईव, हार्ड ड्राईव इत्यादी| लेकिन धीरे धीरे इसका इस्तेमाल अब फ़ोन में, विडियो गेम्स में, और यहाँ तक की पावर के तार के रूप में भी किया जा रहा है | यू एस बी को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा लाभ है की एक तोह इसकी स्पीड बहुत तेज है और दूसरा यह पावर बहुत ही कम लेता है काम करने के लिए और दोनों ही चीज़े हमेशा से कंप्यूटर की दुनिया के लिए चुनौती रही है | यही कारण है यू एस बी के इतनी तेजी से इस्तेमाल बढ़ रहा है|

 यू एस बी का सबसे पहला वर्सन USB 1.0 जनवरी 1995 में आया था इसके बाद USB 1.1 सितम्बर 1998 जो की काफी इस्तेमाल हुआ था| इसके बाद यू एस बी 2.0 अप्रैल 2002 में आया जो की अब तक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यू एस बी का वर्सन है और USB 1.0 से 40 गुना तेज है | हालाँकि यू एस बी 3.0 भी आ चूका है नवम्बर 2008 में लेकिन सभी तक पहुँचने में अभी वक़्त लगेगा तो हम सभी अभी भी यू एस बी 2.0 ही इस्तेमाल कर रहे हैं है| यू एस बी 3.0 को सुपर स्पीड का नाम दिया गया है क्यूंकि स्पीड सबसे तेज है 5 Gbps जो अब तक की किसी भी उपकरण की सबसे तेज स्पीड मानी जा रही है | एक और बहुत महत्वपूर्ण बात जो यू एस बी को सबसे अलग बनता है वो है की की हम यू एस बी के इस्तेमाल से कंप्यूटर से एक साथ 127 उपकरणों को एक साथ जोड़ सकते हैं |

यू एस बी उपकरण पाइप्स के इस्तेमाल से एक दुसरे से संपर्क करते हैं | यहाँ पाइप का अर्थ एक रास्ता है जिससे होकर डाटा दो उपकरणों में शेयर हो होता है | पाइप के दो प्रकार होते हैं : स्ट्रीम पाइप और मैसेज पाइप |

स्ट्रीम पाइप एकदिश पाइप होता है जिसमें डाटा सिर्फ एक ही दिशा में जा सकता है इसका अर्थ है सिर्फ एक उपकरण से दुसरे उपकरण में लेकिन दुसरे से पहले में संभव नहीं है|

मैसेज पाइप दिउदिश पाइप है जिसमें डाटा दोनों दिशा में आ और जा सकता है इसका अर्थ है दो उपकरण में आपस में डाटा शेयर कर सकते हैं बिना किसी रुकावट के |

यू एस बी का विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों के इस्तेमाल हो रहा है| इसका विवरण इस प्रकार है :-

1. यू एस बी Mass Storage

यू एस बी का इस्तेमाल डाटा को स्टोर करने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है| आपने भी पेन ड्राइव अवश्य इस्तेमाल किया होगा| वो भी Mass Storage का ही एक उदाहरण है | इसके अतिरिक्त यू एस बी हार्ड ड्राइव भी अब बाज़ार में उपलब्ध है और बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल की जाती है क्यूंकि उनकी क्षमता बहुत ज्यादा होती है पेन ड्राइव के मुकाबले|

 

2 . Interface Devices

Interface Devices वो उपकरण होते है हो मानव को किसी मशीन काम करने में मदद करते हैं जैसे की माउस, कीबोर्ड, कैमरा, माइक इत्यादी | यह सभी उपकरण भी अब यू एस बी के साथ आ रहे हैं और पुरानी तकनीक PS/2 जगह ले रहे हैं|

 

3 . Connector Devices

यू एस बी का इस्तेमाल अब दो उपकरणों को जोड़ने के काम में भी किया जा रहा है | जैसे की प्रिंटर को CPU से जोड़ना है, फ़ोन को कंप्यूटर से जोड़ना है, यहाँ तक की CPU के अन्दर के उपकरणों जैसे की हार्ड ड्राइव को भी मदर बोर्ड से जोड़ने के लिए यू एस बी का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे की स्पीड बढ़िया मिला सकते हैं पावर भी कम खर्च हो सकते |                                                                      

 

4 . Charger

यू एस बी का इस्तेमाल आज कल एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम के लिए भी किया जा रहा है जो है विभिन्न बिजली उपकरणों को चार्ज करने का| आज कल उपकरणों का चार्जर भी यू एस बी के रूप में आ रहे हैं| आधुनिक जितने भी मोबाइल फ़ोन आ रहे हैं उन सभी के चार्जर यू एस बी है | इसका एक लाभ और है एक ही तार का इस्तेमाल चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर दोनों के लिए कर सकते हैं और यू एस बी चार्जर के ख़राब भी कम होते हैं पुराने पिन चार्जर्स के मुकाबले |

 

तो इस प्रकार हम धीरे धीरे USB के तेज दुनिया में पूरी तरह से प्रवेश कर जायेंगे और इसके विभिन्न खूबियों का आसानी से लाभ उठा पाएंगे |