IS के 4 आतंकियों पर अमेरिका ने रखा 127 करोड़ का इनाम

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट (आइएस) के चार आतंकियों के बारे में सुराग देने वालों को दो करोड़ डॉलर (करीब 127 करोड़ रुपये) इनाम देने की घोषणा की है। इन आतंकियों के नाम हैं, अब्दुल अल रहमान मुस्तफा अल कदली, अबु मोहम्मद अल अदनानी, तरखान तेयूराजोविच बतीराशविली और तारिकबिन अल तहर। टेक्सास में गोलीबारी की जिम्मेदारी आइएस द्वारा लेने के बाद अमेरिका ने यह घोषणा की है।

‘रिवार्ड फॉर जस्टिस’ कार्यक्रम के तहत अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सबसे ज्यादा 70 लाख डॉलर (करीब 44 करोड़ रुपये) का इनाम मुस्तफा अल कदली पर रखा है। अदनानी और बतीराशविली पर 50-50 लाख डॉलर (करीब 31 करोड़ रुपये) और तहर पर 30 लाख डॉलर करीब (19 करोड़ रुपये) का इनाम रखा है।

माना जाता है कि कदली इराक में आतंकी गतिविधियों का संचालन करने वाला शीर्ष कमांडर है। उसे अमेरिका ने पिछले साल मई में वैश्रि्वक आतंकियों की सूची में शामिल किया था। अदनानी संगठन का आधिकारिक प्रवक्ता बताया जाता है। बतीराशविली उत्तरी सीरिया में अपने संगठन के लिए युद्ध नीतियां तय करने के लिए जाना जाता है। वहीं, तहर संगठन के आत्मघाती बम दस्ते का कमांडर है।

टेक्सास के गारलैंड में रविवार को मोहम्मद साहब पर आयोजित कार्टून प्रतियोगिता व प्रदर्शनी स्थल के बाहर गोलीबारी की आइएस द्वारा जिम्मेदारी लिए जाने के बावजूद व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि से इंकार किया है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि अभी जांच जारी है। ऐसे में हमले के पीछे आइएस की भूमिका को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।