यूपी के चर्चित IPS अमिताभ ठाकुर को सरकार ने समय से पहले किया रिटायर, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

Like this content? Keep in touch through Facebook

लखनऊ : यूपी के चर्चित आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) को समय से रिटायर कर दिया है। गृह मंत्रालय ने अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में यह फैसला लिया है। इस बारे में अमिताभ ठाकुर ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है।

गृह मंत्रालय के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि लोककहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।

अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस के साथ-साथ कवि, व लेखक हैं। अमिताभ ठाकुर हमेशा चर्चा में रहे। पिछली अखिलेश सरकार में मुलायम सिंह से विवाद का ऑडियो वायरल होने के निलंबित कर दिए गए थे। इसके बाद कोर्ट में जाने के बाद बहाल हुए। इसके बाद वे सेवाएं दे रहे थे पर लाइम लाइट में नहीं रहे।