25% तक महंगी हुईं बैंकों की सर्विस, जानिए कौन सी सर्विस कितनी हुई मंहगी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : पिछले एक साल में बैंकों ने अपने सर्विसेज चार्ज में 25% तक का इजाफा किया है। लॉकर चार्ज, डिपॉजिट/विद्ड्रॉल लिमिट पर चार्ज और चेक बुक जैसी 10 से ज्यादा सर्विसेज महंगी हो गई हैं। इसके अलावा बैंकों ने फ्री डिपॉजिट और विद्ड्रॉल की लिमिट भी 3 से 5 कर दी है। इस लिमिट के बाद किए जाने वाले कैश ट्रांजैक्शंस पर बैंक 150 रुपये तक वसूल रहे हैं। इस बारे में RBI के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बा राव और दिल्ली यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर आलोक पौराणिक ने कहा कि इस तरह से कस्टमर्स पर चार्ज लादना लॉन्ग टर्म में बैंकों को ही नुकसान पहुंचाएगा।

सर्विस कितनी हुई मंहगी

बैंकों ने GST लागू होने के बाद सर्विस चार्ज 15% से बढ़ाकर 18% कर दिया है। लॉकर चार्ज में बैंकों ने 25% तक का इजाफा किया है। कुछ ने ज्यादा बढ़ोतरी भी की है। सेविंग अकाउंट में कैश ट्रांजैक्शंस की लिमिट तय कर दी है। इसके बाद चार्ज लगाए जा रहे हैं। नई चेकबुक इश्यू कराना महंगा हुआ है। अलग-अलग बैंकों में इसके चार्ज 3 से 5 रुपये प्रति चेक कर दिए गए हैं। ऑनलाइन बैँकिंग के चार्ज भी बढ़ा दिए गए हैं।

ATM से पैसे निकालने पर भी 3 से 5 बार की लिमिट लागू है। इसके बाद ग्राहकों से चार्ज लिए जा रहे हैं।

डुप्लीकेट पासबुक इश्यू कराने पर 50 से 100 रुपये चार्ज लगाए जा रहे हैं। सिग्नेचर वेरिफिकेशन चार्ज के तौर पर SBI 150 रुपये चार्ज लेगा। इंटरेस्ट सर्टिफिकेट इश्यू करने के लिए बैंक 150 रुपये तक ले रहे हैं। डिमांड ड्राफ्ट बनवाने के चार्ज भी ज्यादातर बैंकों ने बढ़ा दिए हैं। NEFT के लिए 25 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन तक लिया जा रहा है।

कितना महंगा हुआ लॉकर चार्ज :

SBI ने साल लॉकर चार्ज में 25% तक की बढ़ोतरी की है। एसबीआई ने एक में लॉकर ऑपरेट करने की संख्या भी कम कर दी। 12 बार के बाद ग्राहकों को 100 रुपए के साथ सर्विस टैक्स देने की व्यवस्था कर दी गई।

ICICI, एक्सिस और एचडीएफसी बैंक के लॉकर चार्ज में भी कुछ समय के दौरान इजाफा किया है। सभी बैंक एनुअल फी के अलावा सर्विस चार्ज भी ले रहे हैं।

सैलरी अकाउंट :

HDFC बैंक सेविंग के साथ ही सैलरी अकाउंट पर भी चार बार से अधिक बार पैसे डिपॉजिट करने या निकालने पर कम से कम 150 रुपये चार्ज लगा रहा है। एक्सिस बैंक सेविंग के अलाव सैलरी अकाउंट पर भी पांच बार से ज्यादा बार पैसे निकालने पर कम से कम 95 रुपये चार्ज वसूल कर रहा है। ये चार्ज 2.50 रुपये प्रति हजार की दर से लिया जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक पहले चार ट्रांजेक्शंस के बाद 5 रुपये प्रति हजार रुपये या 150 रुपये चार्ज ले रहा है।

किसी भी दूसरी ब्रांच में पैसा डिपॉजिट करने पर :

कहीं भी कैश डिपॉजिट करने पर ICICI बैंक आपसे 5 रुपये प्रति हजार (कम से कम 150 रुपये) शुल्क लेगा। आईसीआईसीआई बैंक बेस ब्रांच (जहां अकाउंट है) में एक महीने में पहले चार लेन-देन के लिए कोई फीस नहीं ले रहा। इसके बाद प्रति 1,000 रुपये पर 5 रुपये फीस वसूल रहा है। ICICI बैंक आउटस्टेशन ब्रांच पर सिर्फ एक कैश ट्रांजेक्शन ही फ्री दे रहा है। इसके बाद 5 रुपये प्रति हजार रुपये चार्ज लगेगा। एचडीएफसी 25000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 5 रुपये प्रति हजार रुपए या 150 रुपये चार्ज वसूल रहा है। इसमें वहीं लिया जाएगा जो ज्यादा होगा। वहीं, बेस ब्रांच में दो लाख रुपये तक ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं है। पीएनबी भी दूसरी ब्रांच में 5000 रुपये से ज्यादा कैश डिपॉजिट पर 2 रुपए प्रति 1000 रुपये वसूल रहा था, जो अब बढ़ा दिया गया है।