एक सप्ताह में तीन बार हुई थी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हत्या की कोशिशें नाकाम, रिपोर्ट में दावा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पिछले एक सप्ताह में हत्या के कम से कम तीन प्रयासों में बाल-बाल बचे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति को मारने के लिए दो अलग-अलग संगठन भेजे गए हैं – क्रेमलिन समर्थित वैगनर समूह और चेचन विशेष बल।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) के भीतर युद्ध विरोधी तत्वों ने दोनों को नाकाम कर दिया है।

कीव में वैगनर के सैनिकों को उनके प्रयासों के दौरान नुकसान हुआ है और कहा जाता है कि वे इस बात से चिंतित हैं कि यूक्रेनियन ने उनकी चाल का कितना सटीक अनुमान लगाया है।

द टाइम्स ने बताया कि समूह के एक करीबी सूत्र ने कहा कि यह अद्भुत है कि जेलेंस्की की सुरक्षा टीम कितनी सटीक जानकारी थी।

शनिवार को, कीव के बाहरी इलाके में जेलेंस्की के जीवन पर एक प्रयास को विफल कर दिया गया था। यूक्रेन के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि चेचन हत्यारों के एक कैडर को खत्म कर दिया गया है।