यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, एमएच-17 जांच मुश्किल में

Like this content? Keep in touch through Facebook

ukraine गठबंधन सरकार के गिर जाने के बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पूर्वी क्षेत्र में विद्रोह को दबाने के लिए हो रहे संघर्ष के कारण राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति बन गई है।

इससे विद्रोही नियंत्रित पूर्वी क्षेत्र में चल रही अराजक स्थिति में और बढ़ोतरी हो गई है। वहां अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ पिछले सप्ताह मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच17 को गिराए जाने के मामले की जांच कर रहे हैं। इस हादसे में 298 लोग मारे गए थे।

प्रधानमंत्री अरसेनी यत्सेनयुक ने कहा कि सत्तारूढ़ समूह से कई पार्टियों के बाहर चले जाने एवं संसदीय गठबंधन के टूट जाने और सरकार के प्रयास में रुकावट के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है। सत्तारूढ़ गठबंधन के बिखरने से राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको द्वारा 30 दिन के भीतर जल्द चुनाव कराए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।