उबर रेप केसः पीड़िता ने मांगा 100 करोड़ रुपये का मुआवजा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : 6 दिसंबर को दिल्ली में उबर टैक्सी में रेप का शिकार हुई पीड़िता ने एप्लीकेशन बेस्ड टैक्सी सर्विस कंपनी से भारी मुवावजे की मांग की है। पीड़िता के अमेरिका स्थित वकील के मुताबिक भुगतान की राशि तकरीबन 40 बिलियन डॉलर (करीब 2.5 लाख करोड़) के करीब है। यह खबर अंग्रेजी अखबार ‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ ने प्रकाशित किया है।

इस मामले में न्यूयॉर्क की संस्था विग्डोर एलएलपी न्यायालय में पीड़िता का पक्ष रख रही है। अखबार के मुताबिक डगलस एच. विग्डोर ने कहा है कि पीड़िता यह सुनिश्चित करना चाहती है कि आगे से कोई लड़की किसी उबर ड्राइवर का शिकार ना हो और इस घटना को होने देने के लिए उबर उसे उचित भुगतान करे।

इस मामले से जुड़े तीन लोगों ने अखबार को बताया कि पीड़िता तकरीबन 100 करोड़ का भगुतान चाहती है। हालांकि विग्डोर ने भगुतान पर ज्यादा जानकारी से इनकार किया है। वहीँ दूसरी ओर उबर ने इस मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गौरतलब है कि 6 दिसंबर को पीड़िता के साथ हुई इस घटना के बाद राजधानी दिल्ली में एप आधारित टैक्सी सर्विस पर पाबंदी लगा दी गई थी। इस घटना के बाद उबर और दूसरी अन्य टैक्सी सर्विस कंपनियों को नए कानूनों का पालन करने और लाइसेंस के लिए मजबूर होना पड़ा।