पहले मुज़फ्फरपुर, फिर देवरिया और अब पटना के शेल्टर होम में दो युवतियों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

पटना : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के बाद अब पटना का आसरा शेल्‍टर होम विवादों में घिर चुका है। दरअसल वहां की दो युवतियों की जान संदिग्ध अवस्था में चली गयी , जिसको लेकर पुलिस प्रशासन जांच कर रही है।

पटना के एक शेल्टर होम की दो लड़कियों की जान चली गयी।बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी जान चली गई, हालांकि उनकी मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में शर्मनाक करतूत के बाद पटना के शेल्टर होम से ऐसी खबर आने से पूरे बिहार प्रशासन में तहलका मच गया। इसके बाद घटना की जांच के लिए डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज मौके पर पहुंचे और एक महिला से पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया। साथ ही आगे की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित आसरा शेल्‍टर होम में रहने वाली दो युवतियों पूनम भारती व बबली की मौत 10 अगस्त की रात में हो गई थी। दोनों की मौत के बाद शेल्टर होम की कर्मचारी बेबी कुमारी सिंह ने उन्‍हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इसके बाबत प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन को जानकारी नहीं दी। इसमें सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि पोस्टमार्टम के बाद एक का तो अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन का कहना है कि युवतियों के अस्पताल में आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि युवतियों की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत को दबाने की कोशिश शेल्टर होम कर रहा था, जिसकी वजह से शेल्टर होम के प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन को सूचना नहीं दी।

जिलाधिकारी ने जांच के बाद बताया कि दोनों को किसी भी तरीके की बीमारी की बात समाने नहीं आई है। इसमें पूनम नाम की एक युवती बुखार और डायरिया से भी पीड़ित थी, हालांकि अब इस पूरे मामलाे की जांच गहनता से की जाएगी और किसी भी हालत में दोषियो को बख्शा नहीं जाएगा।