PM के कार्यक्रम ‘मन की बात’, के दौरान दो किसानों ने खुद को लगाई आग

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों से आज अपने मन की बात की। इस दौरान उन्होंने किसानों के दर्द को महसूस किया और साथ देने का भरेसी दुलाया। ठीक इसी दौरान उत्तर प्रदेश के बांदा में दो किसानों ने खुद को आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की।

सूत्रों के मुताबिक दोनों किसान चचेरे भाई हैं। दोनों ने अपने खेत की सिंचाई के लिए कर्ज लिया था। फसल भी अच्छी हुई, लेकन बिन मौसम बरसात ने दोनों की फसल को बर्बाद कर दिया। इस सदमे को वे बर्दास्त नहीं कर सके और खुद की जीवन लीला समाप्त करने का फैसला किया ।

आज प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान दोनों ने खुद के शरीर में आग लगा आत्मदाह करने की कोशिश की। चीख-पुकार सुन आस पास के लोगों ने दोनों के शरीर में लगी आग को बुझाया और पुलिस की सूचना दी। हालांकि तब तक दोनों 70 फीसद जल चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।