Twitter ने राजनीतिक विज्ञापनों पर लगाया बैन, CEO जैक डॉर्सी ने किया ऐलान

Like this content? Keep in touch through Facebook

वॉशिंगटन: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर अब राजनीतिक विज्ञापन नजर नहीं आएंगे। Twitter के CEO जैक डॉर्सी ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है।

इस बैन पर ट्विटर का कहना है कि कुछ लोग ट्विटर का प्रयोग गलत जानकारी फैलाने के लिए करते हैं, इस कारण से यह कदम उठाना अत्यंत आवश्यक हो गया था।

ट्विटर के CEO  जैक डॉर्सी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्‍वीट में लिखा है कि हमने ट्विटर पर सभी तरह के राजनीतिक विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है। हमारा मानना है कि राजनीतिक संदेश अर्जित किए जाने चाहिए, खरीदे नहीं। जैक डॉर्सी के इस ट्वीट के बाद दुनियाभर के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।