जानिए , हैरान कर देने वाली खबर : जुड़वां बच्चों के बीच में एक साल का अंतर

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : जुड़वां भी हों और दोनों के बीच जन्म में एक साल का अंतर भी हो, क्या यह संभव है? पहली सोच तो यही कहेगी कि भला यह कैसे मुमकिन होगा लेकिन यहां यह ‘चमत्कार’ हुआ है।

बच्ची साल 2015 में पैदा हुई और उसका भाई 2016 में। जायलिन और लुईस नामक इन शिशुओं के जन्म में महज दो मिनट का फर्क है। जायलिन का जन्म साल 2015 के गुजरते आखिरी मिनट में हुआ।

उसका भाई लुईस जब पैदा हुआ, उस वक्त समय ही नहीं साल भी बीत चुका था। उस वक्त दुनिया 2016 के आने का स्वागत कर रही थी। यहां के मेडिकल सेंटर में नर्स लाइनेट कोएट्जी ने कहा कि यह जितना अनूठा है उतना ही खास भी।

34 साल के नसिंग जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा। प्रसव के लिए साल 2016 की तारीख डॉक्टर ने दी थी लेकिन गर्भ में लड़के की स्थिति में कुछ दिक्कतें आने के बाद इसे समय पूर्व करना पड़ा।