बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां पटरी से उतरीं, दस की मौत, 150 घायल

Like this content? Keep in touch through Facebook

बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की तीन-चार बोगियां आज होसुर के समीप पटरी से उतर गई, जिसमें 10 लोगों की मौत और 150 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे पर ट्वीट करके कहा है कि कर्नाटक में रेल हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है, घाट सेक्शन पर एक बड़ा पत्थर ट्रैक पर आ गिरा था, जिससे ट्रेन टकराई। सभी वरिष्ठ अधिकारियों से तुरंत मदद मुहैया कराने को कहा है।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन हादसा आज सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर एनेकला शहर के नजदीक हुआ है। यहां बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। अभी हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यह हादसा आज तड़के मुलागोंदापल्ली और चंद्रपुरम के समीप, अनेकल के पास हुआ। उन्होंने बताया कि कर्नाटक और तमिलनाडु से एंबुलेन्स मौके पर पहुंच गई हैं और अधिकारी बचाव अभियान में समन्वय कर रहे हैं।

इस बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

हेल्पालाइन नंबर
(080 22371166, 080-22156553, 080-22156554, 9731666751)