जानिये, बचपन के प्यार को पाने के लिए पति ने कैसे रची पत्नी की हत्या की साजिश

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में बचपन का प्यार हासिल करने के लिए मैकेनिकल इंजीनियर ने एमबीए डिग्रीधारी प्रेमिका के जरिए पत्नी की हत्या करा दी। आरोपी ने प्रेमिका के जरिए पत्नी को जहरीला पदार्थ पिलवा दिया और फिर इसे खुदकुशी की शक्ल देने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी और उसकी प्रेमिका को दबोच लिया है। 

हत्यारोपी प्रेमिका पदमा (33) निवासी मयूर विहार मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है। वहीं, आरोपी राहुल कुमार मिश्रा (32) निवासी किशनगढ़ ग्वालियर से पढ़ाई करने के बाद निजी कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर था। पुलिस के मुताबिक, बीती 19 मार्च को किशनगढ़ थाना पुलिस को फोर्टिज अस्पताल से महिला पूजा राय (26) की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली।

जांच में पता चला कि पूजा को उसके पति राहुल ने अस्पताल में भर्ती कराया था। 27 अप्रैल को पुलिस को पूजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसमें हत्या की आशंका जताई गई। डीसीपी देवेंद्र आर्या के मुताबिक, पुलिस को मोबाइल सर्विलांस से पता चला कि हत्या से पहले पदमा पूजा के पास आई थी। इसके बाद पुलिस ने राहुल और पदमा से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।

प्रेमिका को हासिल करना चाहता था : पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह पदमा के साथ झारखंड के धनबाद में एक ही स्कूल में बचपन से पढ़ता था। दोनों अच्छे दोस्त थे। हालांकि 12वीं के बाद दोनों उच्च शिक्षा के लिए बाहर चले गए। अप्रैल 2015 में पदमा को स्कूल के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें उसने राहुल को भी देखा।

पदमा ने राहुल से बात की और फिर दोनों के बीच बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि, परिजन राहुल और पदमा के रिश्ते से खुश नहीं थे और उन्होंने उनकी शादी कराने से इनकार कर दिया। परिजनों ने वर्ष 2017 में राहुल की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी पूजा राय से करा दी। मगर प्रेमिका को पाने के लिए उसने पत्नी की हत्या करा दी।

राहुल बचपन के प्यार पदमा को पाने के लिए पूजा को रास्ते से हटाना चाहता था। साजिश के तहत राहुल ने पत्नी को पदमा के पास बायोडाटा भेजने के लिए कहा, ताकि उनके बीच बातचीत होने लगे। घटना वाले दिन नौकरी की बात को लेकर पदमा पूजा के घर पहुंची और जहरीला पदार्थ पेय पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया और खुद ही फर्जी सुसाइड नोट लिखकर वहां से फरार हो गई।