केजरीवाल को मिला ममता का साथ, बोली- दिल्लीवासी AAP को जिताएं

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को जनता दल यूनाइटेड JDU के बाद अब तृणमूल कांग्रेस TMC ने भी समर्थन का एलान किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में वहां की जनता से आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देने की अपील की। बेनर्जी ने ट्वीट कर दिल्ली की जनता से अपील की है कि वह चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट करें और बहुमत दिलाएं।

उन्होंने मतदाताओं से आप को वोट देने की अपील करते हुए इसको देश और दिल्ली के विकास के लिए जरूरी बताया है। इसके अलावा आल इंडिया इमाम एसोसिएशन ने भी आप को समर्थन का एलान किया है। एक ट्वीट में एआईआईए के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद राशिद ने दिल्ली के विकास के लिए आप को जरूरी बताया है।

वहीँ दूसरी ओर ममता का आप वोट देने के लिए एलान करने से भाजता पूरी तरह से तिलमिला गई है। भाजपा के प्रवक्ता सांबित पात्रा ने कहा है कि टीएमसी खुद एक डूबता हुआ जहाज है। इसलिए टीएमसी आप का साथ खोज रही है। उनका कहना है कि दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को समर्थन दे रही हैं। इस बीच आप ने पार्टी को मिल रहे समर्थन का स्वागत किया है।

गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड ने भी खुले तौर पर आप के समर्थन का एलान किया था। हालांकि इस समर्थन से बिहार में उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस खासा नाराज हुई थी। लेकिन कांग्रेस को दरकिनार कर जदयू ने आप को समर्थन जारी रखने का जोखिम उठाया है। आप को विभिन्न पार्टियों से मिल रहे समर्थन के बाद आप को विधानसभा चुनाव में मजबूती मिलती दिखाई दे रही है।

इसी के साथ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस चुनाव को कौरव-पांडव के बीच धर्मयुद्ध बताया है और ट्विटर पर लिखा है, “उधर कौरव सेना है तो हमारे साथ भगवान हैं, क्योंकि हम सच्चाई की राह पर चलने वाले ईमानदार लोग हैं।