तीन स्मार्ट शहरों के विकास में अमेरिका करेगा भारत की मदद

Like this content? Keep in touch through Facebook

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच दिवसीय अमेरिका दौरा बुधवार को खत्मn हो गया और वह भारत के लिए रवाना हो गए। इससे पहले उन्हों ने अमेरिकी राष्ट्रिपति बराक ओबामा के साथ व्हा इट हाउस में शिखर वार्ता की जिसमें आतंकवाद पर साझा कार्रवाई, निवेश, व्या‍पार, विश्वa व्यारपार संगठन (डब्यूt ं टीओ), भारत में स्मा र्ट सिटीज बनाने में अमेरिकी सहयोग और रक्षा समझौते पर करीब दो घंटे तक बात हुई।

इलाहाबाद, अजमेर और विशाखापत्तनम में तीन स्मार्ट शहरों के विकास में अमेरिका, भारत की मदद करेगा। इसके साथ ही अमेरिका भारत के 500 शहरों में नागरिक समाज और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर स्वच्छ पेयजल और जलमल निकासी सुविधा प्रदान करने के लिए काम करेगा।

भारत सरकार ने 100 स्मार्ट शहरों के विकास की योजना बनाई है और इस संबंध में केंद्रीय बजट में 7,060 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।वर्ष 2014-15 का बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि प्रधानमंत्री 100 स्मार्ट शहरों का विकास करना चाहते हैं, जो बड़े शहरों के उप-शहर जैसे होंगे। वर्तमान मध्यम आकार के शहरों को आधुनिक बनाकर भी ऐसे शहर विकसित किए जाएंगे।

मोदी ने ओबामा और उनके परिवार को भारत आने का न्योता दिया. मोदी ने अमेरिका में अपने भव्य स्वागत के लिए ओबामा, अमेरिकी जनता और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों का शुक्रिया अदा किया।