जानिये, जीरो बैलेंस खातों पर RBI ने लिया ये बड़ा फैसला

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई : रिजर्व बैंक ने सोमवार को जीरो बैलेंस खातों के जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इससे अब ऐसे खाताधारकों को चेक बुक और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। हालांकि बैंक इन सुविधाओं के लिए खाताधारकों को कोई न्यूनतम राशि रखने के लिए नहीं कह सकते।

प्राथमिक बचत बैंक जमा खाता (बीएसबीडी) से आशय ऐसे बैंक खातों से है जिसे शून्य राशि से खोला जा सकता है। इसमें कोई न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है। इस अकाउंट में अब तक चेक बुक जैसी सुविधाएं नहीं मिलती थी। हालांकि इन खातों में एटीएम से एक महीने में चार बार निकासी की सुविधा मिलती थी।

इससे पहले नियमित बचत खाते जैसे खातों को ही यह सुविधा मिलती थी। इन खातों में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत होती है और अन्य शुल्क भी देने होते हैं। चेक बुक सुविधाएं मिलने के बाद भी यह खाते गैर बीएसबीडी अकाउंट में नहीं बदले जा सकेंगे।