महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन

Like this content? Keep in touch through Facebook

पटना: आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का आज सुबह बिहार के पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच), पटना में निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे।

परिजनों ने यहां बताया कि सिजोफ्रेनिया से पीड़ित सिंह के मुंह से आज सुबह खून निकलने लगा। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें तुरंत पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे।

उनके शरीर में सोडियम की मात्रा काफी कम हो जाने के बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया था। हालांकि सोडियम चढ़ाए जाने के बाद वे बातचीत करने लगे थे और ठीक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी थी। गुरुवार को परिजन उन्हें दुबारा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।