जस्टिस दत्तू बने देश के अगले चीफ जस्टिस

Like this content? Keep in touch through Facebook

HL Dattu जस्टिस एच. लक्ष्मीनारायणस्वामी दत्तू को आज देश का अगला चीफ जस्टिस (सीजेआई) नियुक्त किया गया और उनका 14 महीने का कार्यकाल होगा।

विधि मंत्रालय ने यहां घोषणा की है कि राष्ट्रपति को जस्टिस दत्तू को सीजेआई पद पर नियुक्त करके खुशी है। उनकी नियुक्ति 28 सितंबर 2014 से प्रभावी होगी। मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा 27 सितंबर को सेवानिवृत हो जाएंगे।

42वें सीजेआई का पदभार संभालने जा रहे जस्टिस दत्तू 2 दिसंबर 2015 को सेवानिवृत होंगे। उन्होंने बुधवार को कहा था, ‘इस संस्थान को सर्वोच्च ऊंचाई पर ले जाने के लिए मैं देश के सभी नागरिकों से मुझे साहस और विश्वास देने का अनुरोध करूंगा।’