श्रीनगर में आतंकी हमला, 8 जवान शहीद

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

Srinagar attackप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के कश्मीर दौरे से ऐन पहले सोमवार को श्रीनगर-बारामुला हाइवे पर आतंकवादियों ने सेना पर हमला बोल दिया। इस हमले में सेना के 8 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 3 जख्मी और अन्य घायल हो गए हैं। खबर के मुताबिक एक आतंकी को पकड़ लिया गया है। आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने इस हमले की जिम्मेकदारी ली है। पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में बेमिना के पास सेना के काफिले पर हमला बोल दिया। भारी गोलीबारी की गई। यहाँ आतंकवादियों द्वारा

हमले के लिए आधुनिक हथियारों का प्रयोग किया है ।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के राज्य के दौरे पर आने से एक दिन पहले हुए इस हमले में सेना के 3 जख्मी व 8 जवान घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसारए बंदूकधारियों द्वारा लगभग एक दर्जन गोलियां दागे जाने के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

इस तरह के आतंकी हमले को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सेना का काफिला श्रीनगर-बारामुला हाइवे से गुजर रहा था तभी हैदरपुर इलाके में आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इलाके में कुल 3 आतंकवादियों के होने कि आशंका जताई जा रही है। दो आतंकियों को फायरिंग करते हुए देखा भी गया है।