केन्या के मॉल में आतंकी हमला

Like this content? Keep in touch through Facebook

kenyaकेन्या के सुरक्षा बलों ने नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल को अपने नियंत्रण में ले लिया है। केन्या के गृह मंत्रालय ने यह घोषणा की। यहाँ छिपे आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन

जारी है। पुलिस ने कहा कि यह मुठभेड़ अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। आतंकियों ने इस हमले में 63  लोगों की हत्या कर दी है। कहा जा रहा है कि सारे बंधकों को छुड़ा लिया गया है।

 

यहां के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल में बंधकों को छुड़ाने की कोशिश कर रहे सुरक्षाकर्मियों और अलकायदा से जुड़े सोमालियाई बंदूकधारियों के बीच भारी गोलाबारी सोमवार को भी जारी रही। कीनियाई सिक्युरिटी अधिकारी ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ ऑपरेशन में इस्राइली फोर्सेज के साथ ब्रिटिश और यूएस एजेंट्स भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि एक दर्जन से ज्यादा आतंकवादी शनिवार दोपहर में इस मॉल में गोलियां बरसाते और ग्रेनेड फेंकते हुए दाखिल हो गए थे। बंदूकधारियों ने बीते 48 घंटों में 69 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। भारी फायरिंग से बचने के लिए सीरियाई फोर्सेज के कमांडोज मॉल के आसपास कवर लेकर छिपे हुए हैं। आर्मी का कहना है कि उन्होंने मॉल के अधिकतर हिस्से पर कब्जा पा लिया है। हालांकि, एक सिक्युरिटी अधिकारी के मुताबिकए सोमालियाई बंदूकधारियों के साथ निर्णायक जंग शुरू हो चुकी है। ये आतंकवादी मॉल के एक हिस्से में बंधकों को अपनी ढाल बनाकर पोजिशन लिए हुए हैं।

दरअसल, आतंकी संगठन अल-शबाब ने मॉल के एक हिस्से में कई लोगों को बंधक बना रखा है। अल-शबाब के प्रवक्ता का कहना है कि अगर केन्याई सुरक्षा दस्तों ने उनकी जगह दाखिल होने की कोशिश की तो वे बंधकों को मार डालेंगे। केन्याई सरकार ने कहा है कि आतंकियों से कोई बातचीत नहीं की जाएगी। आतंकियों की तादाद 10−15 के बीच मानी जा रही हैए जबकि बंधकों की संख्या भी दस के आसपास मानी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक़ आतंकियों से निपटने में इस्राइल की सेना की भी मदद ली गई है। इस हमले की जिम्मेदारी अल शबाब नाम के संगठन ने ली है, जो अलकायदा से जुड़ा हुआ बताया जाता है।