जानिए, ये APP आपके FACEBOOK,WHATSAPP और कॉल रिकॉर्ड से चुराता था सारी सीक्रेट जानकारियां

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी के इस जमाने में जितनी चीजे हम यूज़ करते है वो हमारे लिए जितनी फायेदेमंद है उतना ही नुकसान दायक भी साबित होती जा रही है। जी हाँ, ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे आपके फोन से डाटा और कई जानकारियां चुराने वाले APP को GOOGLE ने सस्पेंड कर दिया है। आपको पता भी नहीं होगा कि Tizi नाम का यह एप्प सारी जानकारियां चुराता था ।

आपको बता दें कि यह APP Facebook ,Whatsapp, APP जैसी सोशल मीडिया APP के साथ आपके सीक्रेट मैसेज भी चुराता था। बता दें कि यह APP मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड की सारी जानकारियां चुराता था। हालांकि, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है।


Google ने इसका खुलासा एक ब्लॉग पोस्ट में किया है। Google ने एक Tizi को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। गूगल के मुताबिक, ‘Tizi’ ऐप Facebook, Whatsapp जैसे सोशल मीडिया से संवेदनशील डाटा चुराने का काम करता था। इसके लिए वह फोन में स्पाइवेयर इंस्टॉल करता था और उसके बाद डाटा चुराने का काम करता था।

Google प्ले प्रोटेक्ट सिक्युरिटी की टीम ने सितंबर 2017 में डिवाइस स्कैन के दौरान इस APP को ट्रैक किया। इसके बाद Googleप्ले स्टोर से इसको हटा दिया गया है। Google ने इस ‘Tizi’ APP की जानकारी सभी डिवाइसेज को भेज दी हैं। बता दें कि कंपनी ने इस APP के डेवल्पर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया है।

Google की ओर से कहा गया है कि इस एप्प में पहले अपडेट में रूटिंग की पॉवर नहीं थी। पर अपडेशन के बाद इसने फोन और सोशल मीडिया से जरूरी और सीक्रेट जानकारी चुराने शुरू कर दिया।