वर्ल्ड कप 2015 : वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने दर्ज की लगातार पांचवी जीत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने मंगलवार को सेडन पार्क स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी के अपने पांचवें मैच में आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। यह इस विश्व कप में भारत की लगातार पांचवीं

आयरलैंड से मिले 260 रनों के सामान्य से लक्ष्य को टीम इंडिया ने 13.1 ओवर शेष रहते दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली 44 और आजिंक्या रहाणे 33 रन बनाकर नाबाद रहे।भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार पांचवीं बार विपक्षी टीम को 50 ओवर गेंदबाजी करने से रोक दिया।
इससे पहले सामान्य सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 174 रनों की साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने 1996 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा के बीच हुई 163 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया।

भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रुप में लगा। रोहित शर्मा 64 रन बनाकर स्टुअर्ट थॉम्पसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित के आउट होने के बाद भी शिखर धवन को धमाका जारी रहा और उन्होंन इस विश्व कप का दूसरा शतक जड़ा। शतक जड़ने के बाद शिखर धवन एक रन भी नहीं जोड़ पाए और थाॅम्पसन की गेंद पर आउट हो गए।

इससे पहले आयरलैंड की पूरी टीम 49 ओवरों में 259 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। कप्तान विलियम पोटरफील्ड (67) और निएल ओ ब्रायन (75) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आयरलैंड टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 260 रनों का लक्ष्य रखा है। आयरलैंड की शुरुआत अच्छी रही और भारतीय गेंदबाजों को पहला विकेट हासिल करने के लिए 14 ओवरों का इंतजार करना पड़ा। भारत की ओर से आर अश्विन ने 2 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए।

आयरलैंड की ओर से कप्तान विलियम पोटरफील्ड ने 67 और निऑल ओ ब्राइन ने 75 और की शानदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने भी 42 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जमाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम आरयलैंड की आज शुरुआत अच्छी रही। भारतीय तेज गेंदबाज आयरलैंड के बल्लेबाजों के सामने बेबस से नजर आ रहे थे। इसके बाद कप्तान धौनी ने स्पिन गेंदबाजों को उतारा और तक जाकर भारत को पहली सफलता आर अश्विन ने दिलाई।

अश्विन ने 14 ओवर की आखिरी गेंद पर पॉल स्टरलिंग को आउट करके आयरलैंड को 89 रन पर पहला झटका दिया। स्टरलिंग ने 41 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। स्टरलिंग को रहाणे ने लपका। इसके तुरंत बाद 17 ओवर की दूसरी गेंद पर सुरेश रैना ने एड जोएस को आउट कर आयरलैंड को दूसरा झटका दिया। जोएस ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 रन बनाए।

इसी के साथ टीम इंडिया इस ग्रुप में अपने अब तक के सभी चार मैच जीतकर टॉप पर है। भारत क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है।