गर्म तेल से जली त्वचा को दाग-जलन खत्म करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Like this content? Keep in touch through Facebook

कई बार खाना बनाते समय हाथ, पैर या चेहरे पर गर्म तेल के छीटें पड़ने से शरीर का कोई हिस्सा जल जाता है और इसका निशान कई समय तक रह जाता है। ये निशान हमारे साथ-साथ दूसरों को देखने में भी उतने ही खराब लगते हैं। ऐसे में कई लोग इस निशान को हटाने के लिए बहुत से काम करते हैं जैसे स्किन के डॉक्टर के पास जाना, तरह-तरह की Cosmetics का इस्तेमाल करना कई लोग तो Surgery तक करना की सोचते हैं। लेकिन ये निशान आपके घर में ही मौजूद कई घरेलू उपायों से ठीक किया जा सकता है। जरूरत है तो सिर्फ सही जानकारी की।

जानिये, आयुर्वेद के कुछ ऐसे नुस्खे जो बहुत ही आसान है और इससे आपके जलने के निशान के खत्म हो जायेंगे।

1. जलने वाली जगह पर सबसे पहले बर्फ रगड़े जिससे वहां पर छाला ना पड़ जाए और जलन भी सही होगी।
2. इसके अलावा आप नमक-पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। नमक में थोड़ा पानी डालकर उसका गाढ़ा पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को जली हुई जगह पर लगाएं। इससे उस जगह पर छाले नहीं होंगे।
3. जले हुए जगह के दाग हटाने के लिए आप नियमित तौर पर बादाम का तेल लगाएं। इसके लिए एक कटोरे में थोड़ा सा Almond Oil लें और जले हुए जगह पर लगाएं। लगातार इससे मालिश करने पर जलने का निशान धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
4. 4.आलू के छिलकों में AntiBacterial गुण मौजूद होते हैं जो जलने और घाव के निशान खत्म करता है। इसलिए जलने वाली जगह पर आलू को छीलकों को रगड़े इससे काफी फायदा मिलेगा।