जानिये Surgical Strike 2 की ख़ास बाते, आतंकी ठिकानों पर गिरी गाज से बिलबिलाया पाकिस्तान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने जिस तरह से पाकिस्‍तान के सरहद में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्‍ट किया है उससे उसकी ताकत का लोहा पूरी दुनिया ने माना है। मिराज 2000 की टोली ने पाकिस्‍तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों को नष्‍ट किया है। भारत ने 29 सितंबर 2016 को उरी हमले के बाद भी पाकिस्तान पर एक सर्जिकल स्ट्राइक की थी। आज (मंगलवार, 26 फरवरी 2019) को पाकिस्तान की सीमा में वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक (Air Strike) पिछली सर्जिकल स्ट्राइक से काफी बड़ी है। इसे सर्जिकल स्ट्राइक दो (Surgical Strike 2) भी कहा जा रहा है। भारत के मिराज विमानों ने सीमा पार इतनी तेजी से तबाही मची कि पाकिस्तान को संभलने का मौका तक नहीं मिला

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने एक और Surgical Strike करके पाकिस्तान को भौचक्का कर दिया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसे सबक सिखाया है। भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के कई ठिकानों पर लेजर गाइडेड बम गिराकर नेस्तनाबूत कर दिया है।

1.14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले (CRPF Convoy) पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही शहीदों के परिवार सहित पूरा देश इसका बड़ा बदला लेने की मांग कर रहा था।

2. मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 फाइटर प्लेन ने पाकिस्तानी सीमा में एयर स्ट्राइक की।

3. लगभग 21 मिनट की ये एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में तीन जगहों बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद के आतंकी ठिकानों पर की गई।

4. भारतीय वायुसेना ने इस एयर स्ट्राइक में करीब 1000 किलो विस्फोटक के बम गिराकर पाकिस्तानी सीमा में भारी तबाही मचा दी। जैश-ए-मुहम्मद के कंट्रोल रूम अल्फा-तीन को पूरी तरह तबाह किया गया।

5. पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सुबह 5:12 बजे (भारतीय समयानुसार) ट्वीट कर हमले की जानकारी दी। उन्होंने भारतीय वायु सेना पर LoC के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए हमले की पुष्टि की।

6. पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सुबह 7:06 बजे (भारतीय समयानुसार) दूसरा ट्वीट कर किसी तरह के नुकसान से इंकार किया।

7. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद स्थित विदेश मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई। भारत को समझदारी से काम लेने की नसीहत दी।

8. भारत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास स्थान पर कैबिनेट कमेटी की बैठक शुरू की। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई केंद्रीय मंत्री व सचिव शामिल रहे।

9. पाकिस्तान के F-16 फाइटर प्लेनों ने भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक का मुकाबला करने के लिए उड़ान भरी, लेकिन मिराज का काफिला देख वापस लौट गए। साथ ही भारतीय सेना ने करीब 10:30 बजे कच्छ, गुजरात से लगी सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।

10. 1971 युद्ध के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय वायु सेना के फाइटर प्लेनों ने पाकिस्तानी सीमा के काफी अंदर बालाकोट (खैबर पख्तूनख्वा) तक जाकर तबाही मचाई है। यहां वायु सेना ने जैश-ए-मुहम्मद के सबसे बड़े ठिकाने को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।

जानिये, मिराज-2000 विमान की खासियत
1- भारत में वज्र के रूप में ख्याति मिराज 2000 मिका मिसाइल से लैस है। मीका मिसाइल की खासियत यह है कि यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसे हवा और जमीन दोनों से इस्तेमाल किया जा सकता है। सिर्फ दो सेकेंड के अंतराल में फायर किए जाने वाले इस मिसाइल का कोई जोड़ नहीं है। यह विमान लेजर गाइडेड बम भी गिराने की क्षमता रखता है। इसे 1982 में विकसित किया गया था। अपग्रेड होने वाले 51 मिराज विमानों के बेड़े के लिए है। इनमें से दो विमान पहले ही अपग्रेड के लिए फ्रांस भेजे जा चुके हैं।

2- डसॉल्ट मिराज 2000 लड़ाकू विमान 29 जून, 1985 में भारतीय वायुसेना की नंबर-7 स्क्वाड्रन में औपचारिक रूप से शामिल किया गया था। करगिल युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाला मिराज लड़ाकू विमान अब और ज्यादा ताकतवर और घातक बन चुका है। 1999 में करगिल युद्ध के दौरान मिराज 2000 ने अहम भूमिका निभाते हुए दुश्मन की रीढ़ तोड़ दी थी। मिराज द्वारा दागे गए लेजर गाइडेड बम ने दुश्मन के अहम बंकरों को ध्वस्त कर दिया था। वायुसेना के पास फिलहाल मिराज 2000 के दो बेड़े हैं।

3- अपग्रेड मिराज 2000 विमान फ्रांसीसी मीका मिसाइलों से लैस हैं। इस मिसाइल की खासियत यह है कि इससे हवा से हवा और जमीन से हवा में हर दो सेंकेंड में दुश्‍मन पर वज्रपात किया जा सकता है। मिराज 2336 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। यह प्रति मिनट 125 राउंड गोलियां दाग सकता है। इसके साथ यह 68 मिमी के 18 रॉकेट प्रति मिनट दाग सकता है। इस विमान का वजन 7500 किलोग्राम है। गोला बारूद को लेकर यह 13800 किलोग्राम के साथ उड़ान भर सकता है।

4- बेशक मिराज को फ्रांस की कंपनी डसाल्ट ने निर्मित किया हो, लेकिन भारत की कंपनी हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने इन विमानों को अपग्रेड किया है। खास बात यह है कि एचएएल ने तय समय के अंदर यह काम किया है। एफओसी के बाद मिराज में वायुसेना के जरुरतों के मुताबिक हथियार प्रणाली, सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम लगाया गया है।

जानिये, हमले से बिलबिलाये पकिस्तान से आई ये प्रतिक्रियाएं

भारत की हर कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार होने का दावा करने वाले पाकिस्तान को इस हमले के बाद कुछ समझ नहीं आ रहा है। भारत की Air Strike का आंकलन करने और आगे की रणनीति तय करने के लिए पाकिस्तान ने आपात बैठक की है। पाकिस्तान इस हमले से बुरी तरह से बिलबिला गया है।

पाकिस्तान को समझ नहीं आ रहा है कि वह अपने देश के लोगों को क्या जवाब दे, लिहाजा पाकिस्तान ने इस हमले पर बेतुके बयान और गीदड़ भभकियां देनी शुरू कर दी हैं। पाकिस्तान एक तरफ भारत की एयर स्ट्राइक को नाकाम साबित करने का प्रयास कर रहा है और दूसरी तरफ इसे आक्रामक हमला भी बता रहा है। पाक राष्ट्रपति और विदेश मंत्री द्वारा भारत को दी जा रही गीदड़भभकियां, हमले के बाद उनका दर्द बयां कर रही है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि हम किसी देश के लिए गलत भावना नहीं रखते हैं, लेकिन हम पर हमला हुआ तो हम अपनी सरजमीं की सुरक्षा करना जानते हैं। वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत आक्रामकता दिखाई है। ये नियंत्रण रेखा (लाइन ऑफ कंट्रोल LoC) का खुला उल्लंघन है। पाकिस्तान को भी जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा का अधिकार है। ये बयान साबित करते हैं कि भारत की एयर स्ट्राइक ने कैसे पाक सीमा में तबाही मचाई है।

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान ने इसके तुरंत बाद आपात बैठा बुला ली। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस्लामाबाद स्थित विदेश मंत्रालय में आपात बैठक करेंगे। बैठक में पाकिस्तान भारत द्वारा किए गए दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक का आंकलन करेगा। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान, भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का जवाब देने के लिए रणनीति बनाने पर भी चर्चा करेगा। लिहाजा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय सेनाओं और सीमा पर तैनात अर्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद स्थिति विदेश मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई है। बैठक में पूर्व सचिव और राजनयिक के अलावा सेनाओं के अधिकारी मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस हमले में बालाकोट स्थित जैश-ए-मुहम्मद का सबसे बड़ा आतंकी ठिकाना पूरी तरह से तबाह हो गया है।

इस हमले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत को चेतावनी दी है। उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत पाकिस्तान को चुनौती न दे। उन्होंने कहा कि भारत को समझदारी से काम लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपने देशवासियों से कहा है कि उन्हें भारतीय कार्रवाई से चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने एक बार फिर दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना हर हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

पाकिस्तान के अलावा भारत में भी आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट कमेटी और सिक्योरिट की बैठक चल रही है। मालूम हो कि भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने मंगलवार सुबह तकरीबन 3:30 बजे सीमा पार गुलाम कश्मीर और पाक सीमा में आसपास के इलाकों में भारी बम गिराए हैं। बताया जा रहा है कि पाक पर गिराया गया बम 1000 किलो का है। इससे पाकिस्तान में भारी तबाही मची है।