सुप्रीम कोर्ट ने EVM से जुड़ी विपक्षी दलों की मांग को किया खारिज

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: सुप्रीमो कोर्ट ने EVM के साथ VVPAT की पर्चियों के औचक मिलान की प्रक्रिया बढ़ाकर पांच मतदान केंद्र करने संबंधी अपने आदेश पर पुनर्विचार के लिए 21 विपक्षी नेताओं की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। ये नेता चाहते थे कि कम से कम 25 फीसदी पर्चियों का मिलान किया जाए। कोर्ट के इस फैसले से विपक्ष को बड़ा झटका लगा है।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि हम अपने आदेश को संशोधित करने के इच्छुक नहीं हैं। यह याचिका आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु की अगुवाई में विपक्ष के नेताओं ने दायर की थी।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, बुजुर्ग का वीडियो किया ट्‍वीट

याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ को बताया कि शीर्ष अदालत ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वीवीपैट पर्चियों के ईवीएम के साथ औचक मिलान को बढ़ा कर पांच मतदान केंद्र तक कर दिया था लेकिन अब वे मांग कर रहे हैं कि इसे कम से कम 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए। सिंघवी ने पीठ से कहा, ‘यह भरोसा बनाने के कदमों की संतुष्टि के लिए होगा।’

सिंघवी ने कहा कि वीवीपैट पर्चियों के ईवीएम के साथ औचक मिलान को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों तक बढ़ाना महज दो प्रतिशत बढ़ाने के बराबर है और याचिकाकर्ताओं की मांग है कि इसे कम से कम 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना चाहिए।