जानिए, वो कौन सा पोलिंग बूथ है, जहां हैं सिर्फ 7 मतदाता

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : आज देश की 51 लोकसभा सीटों पर 5वें चरण के मतदान हो रहे हैं। देश के 7 राज्यों की जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उन्हीं में से एक है लद्दाख लोकसभा सीट। यह संभवत: देश की सबसे रोचक सीट है क्योंकि आकार के लिहाज से यह काफी बड़ा इलाका है, मगर कुछ वोटिंग बूथ ऐसे हैं जहां सिर्फ 7-7 मतदाता हैं।

लद्दाख के दो मतदान केंद्र ऐसे हैं जिस पर मात्र सात-सात वोटर हैं। उन बूथ पर मतदान कराने के लिए न्यूनतम 3 मतदानकर्मी और 2 सुरक्षाकर्मी को तैनात किए गए हैं। लेह विधानसभा क्षेत्र का गैक और नुबरा विधानसभा क्षेत्र के वाशी बूथ पर भी केवल 7-7 वोटर हैं। लेह के शिनेम मतदान केंद्र पर सबसे अधिक 1301 मतदाता मतदान करेंगे। फुस्तान मतदान केंद्र पर मात्र 23 वोटर हैं पर पोलिंग टीम उन्हें मतदान का हक दिलाने के लिए आठ किलोमीटर पहाड़ों के रास्ते चलकर पहुंचेगी।

लद्दाख के चांगथांग क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाया गया है जो समुद्र तल से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर है। फिलहाल लाहौल स्फीती का टशीगंग मतदान केंद्र देश का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र माना गया है। वह 15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है। उसके बाद लद्दाख के अनले फो का नंबर आता है। यह मतदान केंद्र भारत चीन के बीच तय एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है।

लद्दाख लोकसभा सीट जम्मू और कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों में से एक है। इस बार लद्दाख लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने जामयांग शेरिंग नामग्याल को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने रिगजिन स्पालबार पर दांव लगाया है। इसके अलावा असगर अली कर्बलाई और सज्जाद हुसैन बतौर निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।