राष्ट्रीय राज मार्ग का काम थप, कम्पनी फरार

Like this content? Keep in touch through Facebook

national highwayबिहार के पूर्वीचम्पारण जिले के डुमरीया घाट में राष्ट्रीय राज मार्ग-28 पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य करा रही प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कम्पनी गण्डक नदी पर पुल बनाने का कार्य बीच में ही छोड़ कर फरार हो गई। क्योंकि विगत जनवरी महिने से कम्पनी के अधिकारी थाना क्षेत्र के सेमुआपुर स्थित बेस कैम्प से फरार दिख रहे हैं। इस बजह से गंडक पुल ओवरब्रिज रामपुर खजुरिया का राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाली सम्पर्क पथ, फोरलेन सड़क निर्माण, सड़क मेन्टेनेंस सहित कई अन्य

महत्वपूर्ण कार्य लगभग एक वर्षो से उसी प्रकार से ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है।

 

यहाँ आपकों बताते चले कि कम्पनी द्वारा 2006 से ही गण्डक पुल व फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, कुछ हद तक सड़क निर्माण कार्य हुआ भी जो कई जगहों पर गड्ढों में तबदील है, और दूसरी ओर गण्डक नदी का काम 50 से 60 प्रतिशत जनवरी 2012 तक लगभग हुआ है। कम्पनी मात्र इतना कार्य करने के बाद धिरे-धिरे अपने सारे अधिकारियों को हटा कर मात्र गार्ड के सहारे छोड़ कर गायब हो गई है।

इस कारण लगभग 52 वर्ष पुराना गण्डक पुल जो फोर लेन बनने के कारण दबाब वाहनो का होने से पुल काफी जर्जर स्थिति में आ गई है। जबतक नए पुल का निर्माण कर उसे यातायात के परिचालन के लिए नहीं खोला गया तो इसमें जरा भी संदेह नहीं कि पुराना पुल कब दम तोड़ दे, और पुराने पुल का मरमत का भी कार्य नहीं हो रहा है। आज से महिनों पहले यह सुनने को मिलता था कि कम्पनी कार्य तुरन्त शुरू करेगी या दूसरी कम्पनी कार्य तुरंत शुरू करेगी यह तो आनेवाला वक्त हि बताएगा। कम्पनी में किसी भी अधिकारी के नहीं होने के कारण सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।