उप-चुनाव मतगणना : बिहार में 6 सीटों पर लालू-नीतीश छाए

Like this content? Keep in touch through Facebook

lalu prasab  nitishबिहार की दस विधानसभा सीटों के नतीजे के मुताबिक, छह सीटों पर आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस गठबंधन जीता है, वहीं चार सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है।

वहीं नीतीश कुमार ने कहा है मतदाताओं को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि जनता अब उन्माद समझ चुकी है। बंटवारे की राजनीति स्वीकार नहीं है। मैं नतीजों से संतुष्ट हूं।

बिहार की नरकटियागंज, बांका, हाजीपुर और मोहनिया सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया। मोहउद्दीन नगर और राजनगर से आरजेडी जीती है। भागलपुर सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है। उधर, जाले और परबट्टा सीट पर जेडीयू ने कब्जा जमाया। नतीजे देखकर कहा जा सकता है कि जेडीयू और आरजेडी गठबंधन आगे भी जारी रहेगा।

इन नतीजों को बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफ़ाइनल के रूप में देखा जा रहा है।
बिहार उप-चुनाव में बढ़त से उत्साहित आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जनता का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, बिहार की मालिक ’जनता’ को महागठबंधन प्रत्याशियों को जिताने के लिए हार्दिक धन्यवाद। देशभर के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में हुई भूल को सुधारा।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की हाजीपुर, छपरा, भागलपुर समेत दस सीटों पर कुल 94 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें आपसी तालमेल के साथ जेडीयू और आरजेडी ने 4−4 सीटों पर और कांग्रेस ने दो सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। वहीं बीजेपी ने नौ सीटों और एलजेपी ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, हालांकि उपचुनाव को लेकर मतदाता इतने उत्साहित नहीं दिखे थे। इन दस सीटों पर सिर्फ 47 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।