भारतीय बैडमिंटन की ‘गोल्डन गर्ल’ बनीं PV Sindhu, विश्व चैंपियन बनकर रचा इतिहास

Like this content? Keep in touch through Facebook

बासेल : भारत की ‘शटल परी’ पीवी सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। स्वर्ण पदक के लिए खेले गए फाइनल मुकाबले में सिंधू ने जापान की निजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से हराया। वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली वे पहली खिलाड़ी हैं। वे लगातार तीसरी बार विश्व बैडमिंटन फाइनल में पहुंची हैं।

ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधू ने इस जीत के साथ ही निजोमी ओकुहारा से 2017 में हुई हार का बदला भी चुकता कर लिया। पूरे देश के लिए रविवार का दिन गौरव के रूप में दर्ज हो गया, जब भारत की इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मैडल अपने गले में पहना।

पीवी सिंधू का विश्व बैडमिंटन का सफर शानदार रहा है। इससे पूर्व भारत की यह सितारा खिलाड़ी 2017 और 2018 में रजत पदक तथा 2013 और 2014 में कांस्य पदक अपने गले में पहन चुकी हैं।

पांचवें क्रम की सिंधु और तीसरे क्रम की ओकुहारा के बीच हमेशा कड़ी टक्कर होती थी लेकिन इस फाइनल में सिंधु ने आक्रामक शुरुआत कर पहले गेम में 7-1 की बढ़त बनाई। वे ब्रेक के समय 11-2 से आगे थी। उनके आक्रामक खेल का जापानी खिलाड़ी के पास जवाब नहीं था। सिंधु ने इसके बाद देखते ही देखते 17-4 की बढ़त बना ली। ओकुहारा ने वापसी का प्रयास किया लेकिन सिंधु ने यह गेम मात्र 16 मिनटों में 21-7 से जीतकर मैच में 1-0 की बढ़त बनाई। सिंधु ने दूसरे गेम में भी लय को बनाए रखा और वे ब्रेक के वक्त 11-4 से आगे थी। उन्होंने यह गेम 21-7 से जीता।