दिल्ली में शीला दीक्षित Vs विजेंद्र गुप्ता

Like this content? Keep in touch through Facebook

shila with vijendraदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 62 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी ने अपने सहयोगी अकाली दल

को चार सीटें दी हैं। बीजेपी ने शीला दीक्षित को कड़ी टक्कर देने के लिए, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को उतारा है।

 गौरतलब है कि, शीला के खिलाफ आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इससे इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सीएम शीला दीक्षित को बहस की चुनौती दी है। बीजेपी की इस पहली लिस्ट में मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर जानबूझकर शीला दीक्षित के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने इससे पहले विजय गोयल और हाल ही में, बीजेपी के सीएम उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन को सीधे मुकाबले के लिए चुनौती दी थी। अब जब बीजेपी ने विजेंदर गुप्ता को उतारने का फैसला किया है तो देखना होगा कि केजरीवाल बीजेपी की इस रणनीति पर क्या बयान देते हैं, पर इतना तो तय है कि इस सीट का त्रिकोणीय मुकाबला मजेदार होने वाला हैं।