यह समझने की जरूरत कि लोगों ने मोदी को वोट क्यों दिया : शशि थरूर

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर का हालिया बयान सामने आया है जिसमें वे अपनी ही पार्टी को नसीहत देते नजर आ रहे हैं। साल 2014 और 2019 में मोदी सरकार को मिली बड़ी सफलता को लेकर उन्होंने पार्टी में आत्मचिंतन की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि लोगों ने मोदी को वोट क्यों दिया? इनमें से कई वोटर्स ऐसे थे जो पहले कांग्रेस को वोट देते थे।

शशि थरूर ने कहा कि ‘मैंने कहा था कि, हमारा सिद्धांत यह होना चाहिए कि हमें यह समझना चाहिए कि लोगों ने मोदी को वोट क्यों दिया। 2014 और 19 के चुनाव में हमें 19 फीसदी वोट मिले, जबकि मोदी की अगुवाई मे भाजपा को 2014 में 31 फीसदी और 2019 में 37 फीसदी वोट मिले। इनमें से कई वोटर्स ऐसे थे जो पहले हमें वोट देते थे लेकिन वे बीजेपी के साथ चले गए।’

थरूर ने आगे कहा कि ‘जब आप यह नहीं समझ पाते कि वे लोग क्यों गए तो फिर आप उन्हें वापस कैसे ला सकते हैं? मैंने कहा था कि इसे खोजें। मैं मोदी की तारीफ नहीं कर रहा, मैं कह रहा हूं कि ये समझें कि इन वोटर्स को किस बात ने आकर्षित किया। हमें ये जानने की जरूरत है कि क्या सही हुआ। गलतियों को चिन्हित करें और खुद में बेहतरी लाएं।’

बता दें कि पिछले कुछ वक्त में मोदी सरकार की तारीफ करने पर शशि थरूर निशाने पर आ चुके हैं। ऐसे में अब एक बार फिर उन्हें अपनी सफाई देने आगे आना पड़ा है।