दिल्ली पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने शशि थरूर से की पूछताछ, थरूर ने बताये कई राज

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में सोमवार रात को दिल्ली पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से करीब चार घंटे पूछताछ की। इस पूछ ताछ के दौरान थरूर ने कई राज बताये।

हालाँकि पूछ ताछ के दौरान थरूर से सारे सवाल अंग्रेजी में ही पूछे गए और थरूर ने अधिकारियों को जवाब भी अंग्रेजी में ही दिए। पूछताछ में टीम के एक अधिकारी ने शादी के बाद तनाव की वजह के बारे में सवाल किया। थरूर ने इस सवाल के जवाब के बारे में स्वीकार किया कि शादी के बाद सुनंदा से उनके संबंधों में तनाव आना शुरू हो गया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब थरूर से उनके और सुनंदा के शुरुआती संबंधों के बारे में पूछ गया तो जवाब में थरूर ने उन दिनों को याद किया, जब वह अपने एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से सुनंदा से पहली बार मिले थे। उन्होंने चंद मिनटों में बताया कि किस तरह सुनंदा से उनका रिश्ता कोर्टशिप से होते हुए शादी तक पहुंचा था।

इसके बाद जब पुलिस अधिकारी ने शादी के बाद तनाव की वजह के बारे में सवाल किया। थरूर ने इस सवाल का जवाब देते हुए यह स्वीकार किया कि शादी के बाद सुनंदा से उनके संबंधों में तनाव आना शुरू हो गया था। उन्होंने यह भी बताया कि सुनंदा बहुत जल्द गुस्से में आने लगी थीं और इस हालत में खुद पर उनका कंट्रोल खत्म हो जाता था।

आपको बता दे कि इस तनाव की वजह के बारे में बताते हुए थरूर ने इस बीच किसी कैथरीन नामक महिला या पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार का नाम की चर्चा नहीं की। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कहा कि किसी भी दंपति की तरह घरेलू कारणों से उनमें झगड़ा हो जाता था। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने किसी महिला का नाम लिए बिना सवाल किया कि क्या उनके दूसरी औरतों से संबंध इस झगड़े की वजह थे। इसके जवाब में थरूर ने कहा कि उनके किसी दूसरी महिला से संबंध नहीं थे, लेकिन सुनंदा को उन पर शक जरूर था। उन्होंने यह भी माना कि सुनंदा ने उनके ट्विटर अकांउट पर कुछ ट्वीट पोस्ट कर दिए थे, जिनकी वजह से उनमें काफी झगड़ा हुआ था।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का कहना है कि अभी हम थरूर के बयानों का विश्लेषण कर रहे हैं, अगर जरूरत पड़ी तो थरूर से दोबारा पूछताछ की जा सकती है। बस्सी ने यह भी कहा कि थरूर ने पूछताछ के दौरान सहयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सच्चाई की तह तक जाना है और इसके लिए वे आइपीएल सहित मामले से जुड़े हर पहलू पर गौर करेंगे।